सरायकेला-खरसावां : ईचागढ़ के सोड़ो में आदिवासी पिछली जनकल्याण समिति सोड़ो की ओर से शनिवार को दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया है। प्रतियोगिता का आयोजन स्व. डोमन सिंह मुंडा की स्मृति पर किया गया है। इसका आयोजन पिछले 10 सालों से ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र में किया जा रहा है। इसका उद्घाटन स्व. डोमन सिंह की प्रतिमा पर श्रद्धा-सुमन अर्पित करके किया। फुटबॉल प्रतियोगिता मे कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही है। विजेता टीम को ढाई लाख का पुरस्कार दिया जाएगा। प्रतियोगिता में झारखंड के अलावा ओड़िशा और बंगाल की टीमें भी हिस्सा ले रही है।