सरायकेला-खरसावां : सरायकेला-खरसवां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के गायत्री चेतना केन्द्र टीकर में सोमवार को दो दिवसीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया । अखिल विश्व गायत्री परिवार सरायकेला के सौजन्य से गायत्री चेतना केन्द्र टीकर की स्थापना दिवस के उपलक्ष्य मे महायज्ञ का आयोजन किया गया । रविवार को गायत्री पुजन,मंत्र जप, गीता पाठ व प्रवचण किया गया। सोमवार को 5 कुंडीय गायत्री यज्ञ, हवन , पुर्णाहुति एवं शांति पाठ कर विसर्जन किया गया । गायत्री शक्ति पीठ गोलपाहाङी टाटानगर के पंडित वशिष्ट नारायण तिवारी ने वेद मंत्रोच्चारण कर बारी-बारी से श्रद्धालुओं को आहुति दिलाए । पंडित वशिष्ट नारायण तिवारी ने बताया की विश्व शांति, मनुष्य मे देवत्व का विकास, वातावरण परिस्कार के लिए गायत्री हवन व यज्ञ किया गया । वहीं दुर दराज के सैकड़ों श्रद्धालुओं , गायत्री परिवार के ट्राष्टीयों ने गायत्री महायज्ञ मे भाग लिया ।