चाईबासा : वेस्ट सिंहभूम फोटोग्राफर एसोसिएशन के सौजन्य से दो दिवसीय कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन जिला मुख्यालय चाईबासा में लगाया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में डीसी अनन्य मित्तल मौजूद थे। संस्था की ओर से डीसी को प्रतीक चिन्ह और गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। इस आयोजन के लिए डीसी ने वेस्ट सिंहभूम फोटोग्राफर एसोसिएशन की प्रशंसा की। उन्होंने यह भी कहा की हमारे जिले में टीका काफी मात्रा में उपलब्ध है, लेकिन जागरूकता की कमी के कारण लोग टीका लेने से वंचित हैं। वैसे लोगों को शिविर में आकर टीका जरूर लेना चाहिए क्योंकि कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय टीका ही है। मौके पर चक्रधरपुर के वरिष्ठ फोटोग्राफर बलजीत सिंह जयसवाल को डीसी ने लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
मौके पर ये थे मौजूद
मौके पर संस्था के फोटोग्राफर बलजीत सिंह जसवाल, निर्मल सरकार, करुणाकरण उदयन, संजय मुखी, तरुण दास, दिलीप महतो, सादाब आलम आदि मौजूद थे।