कोरिया : दक्षिण कोरिया की लव स्टोरी इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है. दो लड़कियों ने आपस में 2019 में शादी की थी. अब इसमें से एक बच्चे की मां बनने जा रही है. यह लेस्बियन लड़कियों की लव स्टोरी है. उनके लिये ये सबकुछ आसान नहीं रहा. उन्हें बच्चे पैदा करने के लिये दूसरे देश जाना पड़ा. जानिए इस लेस्बियन कपल की पूरी कहानी….
दक्षिण कोरिया की रहनेवाली किम क्यू-जिन और किम से-योन की शादी 2019 में हुई थी. अब जब उन्हें बच्चे पैदा करना है तो नियम-कानून आड़े आ रहा है. उन्हें बच्चे पैदा करने के लिये बेल्जियम जाना पड़ा. दक्षिण कोरिया में दोनों की शादी को रजिस्टर्ड करने से साफ इनकार कर दिया था.
स्पर्म डोनर की मदद से हुई प्रेग्नेंट
आइवीएफ तकनीक से मां बनने वाली है. अभी वह 8 माह की प्रेग्नेंट हैं. वह दक्षिण कोरिया के उसी अस्पताल में बच्चे को पैदा करना चाहती है जहां पर उनकी पत्नी यौन डॉक्टर के रूप में काम करते हैं.
आबादी बढ़ाने के लिए अरबों डॉलर खर्च कर रही है सरकार
दक्षिण कोरिया की बात करें तो वहां की आबादी बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से अरबों डॉलर खर्च किए जा रहे हैं. प्रेग्नेंट होने पर बोनस, निः शुल्क इलाज, बच्चों की देख-भाल के लिए जरूरत के हिसाब से पैसे भी सरकार की ओर से दिये जा रहे हैं. बावजूद आबादी पर प्रभाव नहीं पड़ रहा है.