चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के जैंतगढ़ में एक पिकअप वैन और बाइक के बीच आपस में जोरदार टक्कर हो गई। घटना में बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद पिकअप वैन का चालक मौके से फरार हो गया, जबकि वाहन का खलासी गंभीर रूप से घायल है। उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। मृतकों के बारे में बताया जा रहा है कि दोनों साथ में ही फेरी करके अपना गुजर-बसर करते थे। घटना के बाद जैंतगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।