चाईबासा : एसपी अजय लिंडा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जिला पुलिस और सीआरपीएफ 60 बटालियन की ओर से कुइरा-गीतिलिपी मेन रोड पर नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त ऑपरेशन चलाया जा रहा था। इस ऑपरेशन के दौरान ही 40-40 किलो का दो आइडी बम बरामद किया गया। यह क्षेत्र गोइलकेरा में पड़ता है। पुलिस का कहना कि केन बम को सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगाया गया था। केन बम को चाईबासा पुलिस और सीारपीएफ के बीडीडीएस टीम की ओर से विनष्ट किया गया।