चाईबासा : पश्चिम सिहंभूम जिले के नक्सल प्रभावित टोंटो थाना क्षेत्र के रेंगडाहातु के पास सुरक्षा बलों की सक्रियता से एकबार फिर नक्सलियों के मंसूबों पर शुक्रवार को पानी फिर गया. दरअसल वहां नक्सल विरोधी अभियान का संचालन किया जा रहा था. उसी दौरान दोपहर करीब एक बजे रेंगड़ाहातु गांव के सेकरे गोदाम टोला जाने वाले रास्ते में श्वान दस्ते के द्वारा कुछ आपत्तिजनक पदार्थ होने का सुरक्षा बलों को संकेत मिला. उसके बाद कोबरा 209 बटालियन, झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ-174 बटालियन एवं चाईबासा पुलिस टीम ने स्थल निरीक्षण किया. जहां दो-दो किलो ग्राम का दो आईइडी विस्फोट सुरक्षा बलों ने बरामद किया. उन दोनों आईइडी विस्फोट को बम निरोधक दस्ता की सहायता से उसी स्थान पर निष्क्रिय कर दिया गया. सुरक्षा बलों की ओर से इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि पश्चिम सिहंभूम का टोंटो थाना क्षेत्र जिले के अति नक्सल संवेदनशील क्षेत्रों में शामिल है. वहां नक्सल विरोधी अभियान में इससे पहले भी कई बार सुरक्षा बलों को इस तरह की कामयाबी हाथ लग चुकी है.
अभियान दल में ये थे शामिल
सुरक्षा बलों के अभियान दल में कोबरा 209 बीएन, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ-174 बटालियन की कंपनी के अलावा चाईबासा पुलिस की टीम शामिल थी.