जम्मू-कश्मीर : राजौरी जिले में कंडी वन क्षेत्र में आतंकवादियों के प्रवेश करने की जानकारी मिलते ही पुलिस बल की टीम बनाकर वहां पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस बीच आतंकवादियों और पुलिस बल के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी. इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गये. इसके अलावा आधा दर्जन अधिकारी और जवान भी घायल हुये हैं. समाचार लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी थी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उलीडीह थाना के सामने टेंपो चालक की पीट-पीटकर हत्या
सुबह से ही चल रही है मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर जोन के एडीजीपी मुकेश सिंह पहुंचे ने बताया कि आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच शुक्रवार की सुबह से ही मुठभेड़ चल रही है. पहले आतंकवादियों ने ही गोली चलानी शुरू की थी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाब दिया था.
आइइडी ब्लास्ट होने की सूचना
खबर मिल रही है कि जम्मू-कश्मीर में जहां पर मुठभेड़ चल रही है. वहां पर पहले से ही आतंकवादियों ने आइइडी लगाकर रखा था. सुरक्षा बलों के पहुंचते ही उसे ब्लास्ट कर दिया गया. इसी घटना में दो जवानों के शहीद होने की जानकारी मिल रही है. बाकी के घायलों को हेलीकॉप्टर की मदद से इलाज के लिये अस्पताल में भेजा गया है. बताया जा रहा है कि कई घंटों से कंडी वन क्षेत्र में गोली-बारी चल रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : गोविंदपुर में छह माह बाद फिर व्यापारी के घर चोरी का प्रयास, देखिये VIDEO