Hazaribagh : हजारीबाग जिले के पिपचो के पास गुरुवार को ट्रक और पिकअप वैन के बीच आमने-सामने टक्कर हो गयी. घटना में दो महिला मजदूरों की मौके हो गई है जबकि करीब आधा दर्जन मजदूर लोग घायल हो गए हैं. घायलों का ईलाज शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. घटना में जिनका मौत हो गई है उसमें मनी कुमारी और ललिता कुमारी शामिल है.
ढलाई का काम कर घर लौट रहे थे मजदूर
बताया जा रहा है कि पिकअप वैन पर मजदूर सवार थे. वे हजारीबाग में ढलाई का काम करके घर की तरफ लौट रहे थे. इस बीच ही पिपचो के पास ट्रक और पिकअप के बीच टक्कर हो गई. घटना की सूचना पर दारू पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जबकि घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया.