Home » West Singhbhum : मुठभेड़ में 2 जवानों की हत्या करने वाले दो माओवादी गिरफ्तार
West Singhbhum : मुठभेड़ में 2 जवानों की हत्या करने वाले दो माओवादी गिरफ्तार
पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि गिरफ्तार पांडू पूर्ति का भाई भी माओवादी संगठन में शामिल है. इसके अलावे कई महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस को हाथ लगी है, जिसके तहत जंगल में नक्सल विरोधी अभियान को और तेज किया जायेगा. दोनों माओवादी की गिरफ्तारी में जिला पुलिस बल सहित सीआरपीएफ और झारखंड जगुआर के जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
Chaibasa : पश्चिम सिंहभूम पुलिस ने टोंटो तहाना क्षेत्र के तुम्बाहाका जंगल में छापामारी कर भाकपा माओवादी संगठन के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए माओवादियों में रामजा हेम्ब्रम और पांडू पूर्ति शामिल है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किये गए माओवादी वही हैं जिन्होंने बीते 14 अगस्त की शाम सात बजे पुलिस पार्टी पर फायरिंग की थी. इस फायरिंग में झारखंड जगुआर के दो जवान अमित तिवारी और गौतम कुमार शहीद हो गए थे.
ऐसे हुई गिरफ्तारी
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि घटना के बाद भी तुम्बाहाका में माओवादियों की गतिविधि देखी जा रही है. इस सूचना पर पुलिस ने एक टीम का गठन किया और तुम्बाहाका में छापामारी की. इसी दौरान दोनों को गिरफ्तार किया गया. इन दोनों माओवादी ने अपना अपराध भी स्वीकार किया है. बताया है कि मुठभेड़ के दौरान वे भी मौजूद थे, जिसमें उन्होंने दो जवानों की हत्या की गई थी.