सरायकेला : सरायकेला बाजार क्षेत्र में दो मंदिरों में चोकी की घटना को अंजाम दो नाबालिगों ने ही दिया था. घटना के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने मामले का उद्भेदन कर दिया है. पुलिस ने दोनों नाबालिग को हिरासत में लेकर रिमांड होम में भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : JAMSJEDPUR : रिमांड होम में भिड़े बाल कैदी
पहले से हैं तीन मामले दर्ज
एक नाबालिक के खिलाफ सरायकेला थाने में चोरी के 3 मामले दर्ज हैं. पहले भी आरोपी रिमांड होम जा चुका है. मंगलवार की रात सरायकेला में हनुमान मंदिर, शिव मंदिर, एक ज्वेलर्स दुकान और एक होटल से चोरी हुई थी. मंदिरों से दान पेटी तोड़कर दान दिए गए पैसे और ज्वेलर्स की दुकान से चांदी के जेवरात तथा होटल से नगदी और मिठाई की चोरी हुई थी.
26 दिसंबर को घटी थी घटना
पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सरायकेला वार्ड नंबर 7 के रंजन दास हर दिन की भांति 26 दिसंबर को अपनी ज्वेलरी दुकान उन्नत दास एंड संस ज्वेलरी रात्रि 8 बजे के करीब बंद करके अपने घर चला गया था. दूसरे दिन 27 दिसंबर को सुबह 5 बजे आस-पास के लोगों ने रंजन दास को बताया कि आपकी दुकान का ताला और दरवाजा टूटा हुआ है. स्थानीय लोगों की मदद से दूरभाष पर सरायकेला थाना को दी गई थी.
