सरायकेला-खरसावां : सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए पुलिस ने किसी घटना को अंजाम देने की योजना बनाते हथियाडीह से दो अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधियों का नाम सीताराम बिरुली और अर्जुन तंतुबाई है। पुलिस ने इनके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल बरामद किया है।