रांची : राजधानी रांची के गोंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत कांके रोड स्थित फ्रेश पेटल की दुकान में 15 अप्रैल को को हुई दिन-दहाड़े लूट की घटना का उद्वेदन राजधानी रांची पुलिस की ओर से कर दिया गया है. इसकी विस्तृत जानकारी रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक ने संवाददाता सम्मेलन में आज दी. रांची वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कांड के उद्भेदन को लेकर टीम का गठन किया गया था.
हथियार बरामद
अनुसंधान के आधार पर सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर चुनाभट्ठा में रहने वाले मेहुल कुमार को पकड़ा गया था. इसके बाद उससे पूछताछ करने पर लूट की घटना में अपनी संलिप्ता बताया. अपने साथी अमनजय सिंह के साथ स्वीकार की. मेहुल कुमार की निशानदेही पर लूट की घटना में प्रयोग में किए गए पिस्टल को सुखदेव नगर थाना क्षेत्र से मेहुल कुमार के घर से बरामद किया गया.