Home » चाईबासा : ठेकेदारों से लेवी वसूलने वाले PLFI के दो नक्सली गिरफ्तार, मोदी उर्फ़ हरसिंह सांडी पूर्ति दस्ता के हैं सक्रिय सदस्य, देशी बन्दूक व वायरलेस सेट बरामद
चाईबासा : ठेकेदारों से लेवी वसूलने वाले PLFI के दो नक्सली गिरफ्तार, मोदी उर्फ़ हरसिंह सांडी पूर्ति दस्ता के हैं सक्रिय सदस्य, देशी बन्दूक व वायरलेस सेट बरामद
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम टेबो थाना अंतर्गत लोवाहातु जंगल में प्रतिबंधित पीएलएफआई नक्सली संगठन के दो सदस्यों को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार माओवादियों में टेबो का ही रहने वाले सिरका तोपनो और प्रभु सहाय पूर्ति शामिल है। इनके पास से एक देसी बंदूक, एक बाइक, एक सेट वायरलेस, 10 मोबाइल फोन और प्रतिबंधित पीएलएफआई संगठन के दो पर्चे एवं अन्य सामग्री बरामद हुए है। गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते हुए एएसपी नाथू सिंह मीणा ने बताया कि लोवाहातु जंगल के आसपास के क्षेत्र में पीएलएफआई नक्सली संगठन के मोदी उर्फ़ हरसिंह सांडी पूर्ति दस्ता के कुछ हथियारबंद सदस्यों के भ्रमण सील होने की सुचना मिली। सुचना मिलने के बाद चाईबासा पुलिस एवं सीआरपीएफ बटालियन की टीम ने जंगल में सर्च अभियान शुरू किया। अभियान के दौरान जंगल में बाइक से भाग रहे दो लोगों को अभियान दल ने घेराबंदी कर पकड़ा। तलाशी लेने पर उनके पास से देसी बंदूक, वायरलेस एवं अन्य सामान बरामद हुआ। पकड़े गए दोनों नक्सली मोदी उर्फ हर सिंह सांडी पूर्ति के लिए ठेकेदारों व ईट भट्टा मालिकों से लेवी वसूलने, उसके दस्ता को राशन पहुंचाने एवं पुलिस की गतिविधियों की सूचना देने का काम करते हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।