राउरकेला : ओडिशा की राउरकेला पुलिस ने झारखण्ड और छतीसगढ़ के दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली में से एक नक्सली झारखण्ड के पश्चिम सिंहभूम जिले का रहने वाला है. जिसका नाम नेल्सन गुड़िया है. नेल्सन गुड़िया पश्चिम सिंहभूम जिले के जरायकेला का रहने वाला है. नेल्सन गुड़िया ने इससे पहले भी पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया था और समाज की मुख्यधारा में लौटने की बात कही थी. लेकिन इसके बाद भी वह नक्सली गतिविधियों में शामिल रहा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : चाईबासा में 8-10 हजार में बेचते थे चोरी के वाहन
नक्सलियों के पास मिले हथियार, पूछताछ जारी
ओडिशा की राउरकेला पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया है. नेल्सन गुडिया के साथ पुलिस ने छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा के एक और नक्सली को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किये है. जानकारी के मुताबिक ओडिशा के बिसरा थाना क्षेत्र में एक सड़क निर्माण में नक्सलियों द्वारा लेवी की मांग की जा रही थी. लेवी की रकम लेने के लिए नेल्सन गुड़िया और छत्तीसगढ़ का नक्सली गया हुआ था. इसी दौरान गुप्त सुचना के आधार पर राउरकेला पुलिस ने दोनों को रंगे हाथ लेवी लेते हुए हथियार के साथ धर दबोचा है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ें : Vande Bharat Express : साढ़े छह घंटे में पहुंचे हावड़ा से पुरी, 18 मई को पीएम करेंगे आनलाइन उदघाटन, जानें किराया