सरायकेला : सरायकेला थाना अंतर्गत जिला मुख्यालय और अनुमंडल कार्यालय के समीप गुरुवार को झाड़ियों में मिले शव को हत्या कर वहां छुपाया गया था। मृतक की पहचान बेगनाडीह निवासी पुर्णो राणा कंसारी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार मृतक मानसिक रूप से बीमार था और इधर-उधर मांग कर अपना गुजरा करता था। पुलिस ने इस पुर्णो राणा की हत्या मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों में सरायकेला जिले के दुधी के कार्तिक महतो और गोरांगडीह निवासी रमेश नायक उर्फ़ उमेश नायक को गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पत्थर, खून लगा मिट्टी और दो मोबाईल बरामद की गई है। पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों को आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
नशे की हालत में दिया घटना को अंजाम
सरायकेला एसपी मोहम्मद अर्शी ने अपने कार्यायल में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि विक्षिप्त के हत्यारों ने नशे की हालत में हत्या किये जाने की बात स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि मृतक विक्षिप्त के साथ आरोपियों की किसी बात को लेकर घटना के दिन भकझक हुई। इके बाद रमेश नायक ने पत्थर से विक्षिप्त की हत्या कर दी। दोनों ने शव को झाड़ियों के बीच गड्ढ़े में फेंक दिया और भाग गए।