जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के बोड़ाम, पटमदा ओर कमलपुर थाना में सरकार के द्वारा जारी गाइड लाइन के आदेश पर गुरुवार को दोपहर दो बजे तक प्राय: दुकानदार सहमति के आधार पर दुकान बंद कर दिए। कुछ दुकानदारों को प्रशासन द्वारा माइकिंग से अपील कर बंद करवाया गया। पुलिस और प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर दुकानों को बंद करने की अपील बीडीओ शंकराचार्य समाद व थाना प्रभारी अशोक राम ने की। पटमदा थाना के एएसआई गणेश मुंडा ने कहा कि माइकिंग कर पुलिस और प्रशासन द्वारा सभी दुकानों को बंद करने की अपील की गई। सिर्फ मेडिकल और होटल को खोलने का आदेश है। जिसमें होटल को पार्सल देने का आदेश है। तीन बजे में बाद यातायात व्यवस्था को भी बंद रखने का आदेश है।