JHARKHAND NEWS : झारखंड के लातेहार में 10 लाख के ईनामी उग्रवादी जेजेएमपी का जोनल कमांडर मनोहर परहिया और एरिया कमांडर दीपक भुइयां ने शुक्रवार को सरेंडर कर दिया. इसका खुलासा एसपी अंजनी अंजन ने पत्रकारों के समक्ष किया. इस दौरान दोनों का स्वागत बुके देकर पुलिस अधिकारियों की ओर से किया गया.
पुलिस का कहना है कि मनोहर परहिया ने 2010 में उग्रवादी संगठन ज्वाइन किया था. तब वह जोनल कमांडर उपेंद्र सिंह खरवार के संपर्क में आया था. इसके बाद दोनों मिलकर दस्ता चलाने लगा था. उपेंद्र ने 2018 में सरेंडर कर दिया था. इसके बाद परहिया को जोनल कमांडर बनाया गया था. पुलिस का कहना है कि दोनों ने सरकार के सरेंडर पॉलिसी को ध्यान में रखते हुए ऐसा कदम उठाया है.
मौक पर ये थे मौजूद
मौक पर आईजी राजकुमार लकड़ा, सीआरपीएफ के आईजी पंकज कुमार, समादेष्टा रविशंकर मिश्रा, कमांडेंट वेद प्रकाश त्रिपाठी के अलावा बड़ी संख्या में वरीय पुलिस अधिकारी मौजूद थे.