Jamshedpur : चाकुलिया थाना क्षेत्र की मालकुंडी पंचायत के जामडोल में स्थित स्ट्रैक राइज पेपर मिल में गुरुवार दोपहर हुई एक दुर्घटना में दो महिला मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान सिंदुरगौरी गांव निवासी सरस्वती पातर (36) और उर्मिला पातर (50) के रूप में हुई है। घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार दोनों महिला मजदूर मिल में काम कर रही थी। इसी दौरान भारी पेपर का बंडल उनके ऊपर गिर गया। बंडल के नीचे दोनों दब गई। उन्हें निकाल कर आनन-फानन में घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर ग्रामीणों की भीड़ पेपर मिल के सामने जुट गई। सूचना पाकर चाकुलिया पुलिस भी मौके पर पहुंची और अन्य मजदूरों से मामले की जानकारी ली। मजदूरों ने बताया कि पेपर मिल में मिल मालिक द्वारा मजदूरों के बीच सेफ्टी किट का वितरण नहीं किया जाता है। इससे मजदूर संकट में रहकर काम करने को मजबूर हैं। मजदूरों ने कहा कि अगर कंपनी द्वारा सेफ्टी किट दिया गया होता तो आज यह दुर्घटना नहीं होती। मौके पर पहुंचे चाकुलिया थाना प्रभारी वरुण यादव घाटशिला अनुमंडल अस्पताल पहुंचे और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।