मणिपुर : मणिपुर के कांगपोकली जिले में दो महिलाओं को नंगा पर भरी भीड़ में घुमाने का एक मामला नांगपोक साकमई थाने में दर्ज कराया गया है. घटना का वीडियो भी वायरल किया गया है. वायरल वीडियो में दो महिलाओं को नंगा कर घुमाते हुये देखा जा रहा है. इस बीच पुरूषों की भी भीड़ लगी हुई है. महिलाओं को नंगा घुमाने वाले लोगों के हाथों में हथियार भी देखा गया.
इसे भी पढ़ें : UPA का बंगलुरु में नाम बदलकर हो गया INDIA
अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज
पूरे मामले में नांगपोक सामकई थाने में अपहरण करने और सामूहिक रूप से दुष्कर्म करने का एक मामला दर्ज कराया गया है. घटना का वीडियो के हिसाब से पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है. मणिपुर में हिंसा के बाद अब दूसरा मामला गरमा गया है. घटना की चर्चा सिर्फ मणिपुर में ही नहीं बल्कि पूरे देश में हो रही है.
ढाई माह पहले की वीडियो
वायरल वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि 4 मई की है. मणिपुर में हिंसा 3 मई से भड़का हुआ है, लेकिन यह वायरल वीडियो 4 मई का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो ने आम जन-मानस को झकझोर कर रख दिया है.
बाल विकास मंत्री ने की घटना की निंदा
इधर केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने पूरे घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि यह अमानवीय घटना है. उन्होंने कहा कि मामले में वहां के सीएम बीरेन सिंह से बातचीत हुई है. सीएम ने मामले में कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
पीएम मोदी ने की घटना की निंदा
घटना की पीएम मोदी ने भी निंदा की है. उन्होंने कहा कि घटना के आरोपियों को छोड़ा नहीं जायेगा. हर हाल में उनकी पहचान की जायेगी और कानूनी कार्रवाई की जायेगी. किसी भी सभ्य समाज के लिये घटना शर्मशार करनेवाली है. घटना से 140 करोड़ देशवासियों को शर्मशार होना पड़ रहा है.