सरायकेला : पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की ड्रीम प्रोजेक्ट कांदरबेडा को सोनारी जमशेदपुर से जोड़ने वाली 10 किलोमीटर की सड़क का रिनोवेशन कार्य में मिस्त्री एवं मजदूर का बकाया मजदूरी को भुगतान करने की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता बाबूराम सोरेन सड़क पर उतर आए हैं. उन्होंने मंगलवार को सभी पीड़ित मिस्त्री एवं मजदूरों की मजदूरी राशि भुगतान करने को लेकर सड़क पर प्रदर्शन किया.
5 दिनों की दी मोहलत
वाली लीडिंग कंस्ट्रक्शन के अभियंता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की चेतावनी भी दी है. बाबूराम सोरेन ने कहा कि 5 दिनों के अंदर 27 मजदूरों की मजदूरी राशि 89700 भुगतान नहीं होता है तो लीडिंग कंस्ट्रक्शन के इंजीनियर के खिलाफ प्राथमिक दर्ज की जाएगी. उन्होंने कहा कि दिसंबर से लेकर अबतक कुल 3 महीना से मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल पाई है. इस मामले को लेकर बुधवार को उपायुक्त एवं लेबर इंस्पेक्टर से मुलाकात करेंगे और उन्हें भी वस्तु स्थिति की जानकारी देंगे.