जमशेदपुर।
गोलमुरी थाना अंतर्गत टिनप्लेट गोलचक्कर के पास मंगलवार को एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, पर कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इधर, सूचना पाकर गोलमुरी ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और कार को जब्त कर थाना ले गई. मिली जानकारी के अनुसार कार साकची से टेल्को की ओर जा रही थी. कार की रफ्तार काफी तेज थी, जिस कारण कार अनियिंत्रत होकर सड़क पर डिवाइडर से जा टकराई. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई थी.