Ranchi : अब झारखंड में भी नयी राजनीतिक सरगर्मी नजर आने लगी है जब यहाँ तीसरा मोर्चा तैयार हो गया है जिसे पूर्व मंत्री सह वर्तमान विधायक सरयू राय, सुदेश महतो, विधायक लंबोदर महतो,एनसीपी विधायक कमलेश सिहं और अमित यादव का साथ भी मिल गया है. वैसे तो इस तीसरे मोर्चे का निर्माण 2024 को ध्यान में रखते हुए और वर्तमान समय में जनहित के मुद्दों को तरजीह देने के लिए हुआ है. फिलहाल विस सत्र में यह मोर्चा संयुक्त रूप से जनहित के मुद्दों को उठाएगा.हैरत की बात ये भी है कि सुदेश महतो एक ओर तो भाजपा के साथ हैं वहीं दूसरी ओर वे इस नये गठबंधन में भी कैसे शामिल हैं?खैर मामला जो भी हो फिलहाल 2 आजसू,1 एनसीपी,2 निर्दलीय विधायक की यह टोली झारखंड में क्या गुल खिलाएगी यह तो भविष्य ही बताएगा लेकिन इस नये गठबंधन से झारखंड का राजनैतिक तापमान जरूर बढ़ गया है.