पूर्वी सिंहभूम : रेलवे की ओर से विद्या भारती रेलवे फाटक को बंद किए जाने और अंडरपास अपूर्ण होने से हजारों छात्र-छात्राओं को आने-जाने में परेशानी हो रही है. अंडर पास का पोटका बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी द्वारा लगातार दो दिनों से निरीक्षण किया गया. रीक्षण के दौरान कई कमियां पाई गई.
बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी ने कहा कि कार्य संतोषजनक नहीं है. कार्य की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए ठेकेदार को कहा गया है. साथ ही जो कार्य अधूरा है इस जल्द से जल्द पूरा करने को कहा गया है.
टूट रही है नाली की जाली- शंकर चंद्र गोप
स्थानीय शंकर चंद्र गोप ने कहा कि नाली में जो जाली लगायी गयी है वह अभी से ही टूटने लगी है. उसका अच्छी तरीके से मरम्मत होनी चाहिए.
हजारों छात्रों का होता है आना-जाना- देवी
मुखिया देवी कुमारी भूमिज ने कहा कि यहां विद्या निकेतन हाई स्कूल, नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल, गिरी भारती हाई स्कूल और विद्या भारती इंग्लिश स्कूल के हजारों छात्र-छात्राओं का आवागमन होता है. अंडर पास को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाना चाहिए.