रांची : केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी दो दिवसीय दौरे पर आज रांची पहुंचे. उन्होंने CMPDI (सेंट्रल माइंस प्लानिंग डिजाइन इंस्टीट्यूट) में 5G यूज केस टेस्ट लैब का उद्घाटन किया. साथ ही CMPDI के नये Logo और वेस्ट मटेरियल से बनाये गये स्क्रैप आर्ट का अनावरण भी किया. इस दौरान कोयला मंत्री ने CMPDI के वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की.
घरेलू टेक्नोलॉजी है 5 जी
मौके पर कोयला मंत्री ने कहा कि कोयला मंत्रालय के द्वारा कोल सेक्टर में अलग-अलग रिफॉर्म्स ले जा रहे हैं. यह 5G टेक्नोलॉजी हमारा घरेलू टेक्नोलॉजी है. इस टेक्नोलॉजी का उपयोग करके माइनिंग की स्थिति, माइनिंग के समय का वेदर, व्हीकल के मूवमेंट आदि प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखा जा सकता है. आने वाले दिनों में वर्कर की सुरक्षा और कोल इंडिया में प्रोडक्शन बढ़ाने को लेकर भी इस तकनीक का उपयोग किया जाएगा.
प्रत्येक सेक्टर में पहल और प्रयास जारी
विश्व के पटल पर कंपटीशन के साथ खड़ा रहने के लिए देश में विद्युत की कमी ना हो. पावर जेनरेट करने में कोल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इस कारण भी कोल प्रोडक्शन बढ़ाने को लेकर कोल इंडिया के प्रत्येक सेक्टर में पहल और प्रयास जारी रहता है.