सरायकेला: नववर्ष का जश्न मनाने जा रहे आदित्यपुर के बाबाकुटी के रहनेवाले छह युवकों की जमशेदपुर के सर्किट हाउस क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में मौत की घटना से क्षेत्र में मातम का माहौल है. इस बीच मंगलवार को घटना के शिकार युवकों के परिजनों से मिलने केंद्रीय अर्जुन मुंडा आदित्यपुर बाबाकुटी पहुंचे. यहां उन्होंने मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी. साथ ही, घायलों के बेहतर इलाज की अस्पताल प्रबंधन से जानकारी ली. इससे पहले केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने मृतकों के परिजनों से पूरी घटना की जानकारी ली. उन्होंने शोक संतप्त परिवार के लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया. मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि छह नौजवानों की मौत होना राष्ट्र की क्षति है, क्योंकि ये लोग आने वाले समय में अपने परिवार की देखभाल के साथ राष्ट्र निर्माण में कुछ ना कुछ योगदान देते. उन्होंने कहा कि कम आयु के ये सभी बालक थे, जिन्हे हमलोग एक सड़क दुर्घटना के कारण खो दिए. नव वर्ष में जश्न और पिकनिक स्वाभाविक है, लेकिन इस बड़ी घटना में नौजवानों का मौत होना काफी दुखद है. उन्होंने कहा कि सभी परिवारों को उनकी संवेदना है. (नीचे भी पढ़ें)
गौरतलब है कि 1 जनवरी की सुबह मरीन ड्राइव पिकनिक मनाने जा रहे इन युवकों की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई थी. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने यहां मृतक शुभम कुमार के पिता प्रेमरंजन झा, अनिरुद्ध कुमार यादव के पिता चंदन यादव, अनिकेत कुमार महतो के पिता पिता श्रवण महतो, हेमंत कुमार सिंह के पिता मदन सिंह, पियूष उर्फ टुकटुक के पिता अमित सिंह से मिले. इस मौके पर आदित्यपुर नगर निगम के निवर्तमान मेयर बिनोद श्रीवास्तव, डिप्टी मेयर अमित सिंह, भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश महाली, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय महतो, सतीश शर्मा सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे.