रांची : सोमवार को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ ने रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी उपस्थित थीं.
इस मुलाकात में संजय सेठ ने मुख्यमंत्री सोरेन को 19 और 20 अप्रैल को रांची के नामकुम स्थित आर्मी ग्राउंड में आयोजित होने वाले विश्वस्तरीय एयर शो के बारे में जानकारी दी. उन्होंने मुख्यमंत्री को इस ऐतिहासिक एयर शो के लिए आमंत्रित किया.
पहली बार झारखंड में हो रहा कार्यक्रम
यह एयर शो भारतीय वायुसेना द्वारा झारखंड में पहली बार आयोजित किया जा रहा है, और इसमें राज्य सरकार की महत्वपूर्ण भूमिका है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एयर शो के आयोजन को राज्य के लिए गर्व का विषय बताया और इसके सफलता की शुभकामनाएं दीं.