Chakradharpur : चक्रधरपुर रेलवे क्षेत्र के पोटरखोली में अज्ञात लोगों द्वारा पेट्रोल बोतल बम से हमला करने का मामला सामने आया है। हालांकि इस दुर्घटना में भारी नुकसान नहीं हुई, लेकिन झोपड़ी में रखे कुछ कपड़े जल गये। रात करीब साढ़े तीन बजे पोटरखोली के सोमवारी हांसदा नामक महिला की झोपड़ी में तीन अज्ञात लोगों द्वारा पेट्रोल से भरा बोतल में आग लगाकर फेंक दिया था और पैदल ही भाग गये। हालांकि पेट्रोल बोतल बम झोपड़ी के अंदर गिरा, जिससे झोपड़ी में सोयी सोमवारी हांसदा को पता चल गया। तब तक बेड और कपड़ों में आग लग गया था। उन्होंने तत्परता दिखाते हुए बड़ा हादसा होने से बचा लिया। बताया जाता है कि उसका बेटा फंटू हांसदा अपने भलियाडीह गांव गया था। सुनते ही वह सुबह सुबह घर पहुंचा। उन्होंने बताया कि किस कारण ऐसा किया गया, उन्हें समझ नहीं आया है। पीड़िता सोमवारी हांसदा ने बताया कि अहले सुबह तीन लोग पैदल ही उनकी झोपड़ी के पास पहुंचे और पेट्रोल बम जला कर फेंक दिया। हाथों में जलन होने पर उनकी नींद खुली, फिर किसी तरह आग बुझाया। हालांकि घटना को अंजाम देने वालो को सोमवारी हांसदा पहचान नहीं पाई। इस सम्बन्ध में पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गयी है।