सरायकेला : जिले के चौका थाना क्षेत्र के रांची- टाटा सड़क मार्ग स्थित दुबराजपुर के पास पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान अवैध स्क्रैप से लदे एक ट्रक को जब्त किया है। पुलिस ने ट्रक के चालक मिथिलेश कुमार यादव को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। चालक मिथिलेश यादव बिहार के मुजफ्फरपुर के थाना पारू स्थित सरमस्तपुर गांव का रहने वाला है।
थाना में जब्त किया गया ट्रक
चौका थाना प्रभारी प्रकाश यादव ने बताया कि चेकिंग के दौरान पुलिस ने लोहा के स्क्रैप से लदे एक ट्रक को पकड़ा तथा चालक से कागजात एवं दस्तावेज की मांग की गई। काफी पूछताछ करने पर चालक कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया। चालक ने बताया कि वह चौका थाना के खुंचीडीह स्थित लोहा स्क्रैप टाल से स्क्रैप को लेकर जमशेदपुर स्थित बिष्टुपूर ले जा रहा था। उसने बताया कि ट्रक में लदा लोहे के स्क्रैप का मालिक का नाम हीरालाल जायसवाल है जो जमशेदपुर के उलीडीह थाना के डिमना बस्ती का रहने वाला है। इस सबंध में चौका थाना में स्क्रैप के मालिक हीरालाल जायसवाल एवं ट्रक मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। पूछताछ के दौरान कई अहम सुराग मिले है जिसकी तफ्तीश जारी है।