चक्रधरपुर :चलती ट्रेन में भी किसी दिव्यांग महिला यात्री के साथ अप्राकृतिक यौनाचार जैसी घटना घटित हो सकती है. सुनकर विश्वास नहीं होता है, लेकिन यह बिल्कुल सच है. यह घटना उत्कल एक्सप्रेस (18477) ट्रेन के एस 3 कोच में घटी है. घटना को पेंट्री कार में काम करने वाला कर्मचारी रामजीत सिंह ने अंजाम दिया और उसे ट्रेन के यात्रियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले भी कर दिया है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि ट्रेन अभी चक्रधरपुर स्टेशन पर नहीं पहुंची थी. इसके पहले ही रात के 2.30 बजे दिव्यांग महिला यात्री शौचालय गई थी. इस बीच आरोपी रामजीत सिंह भी जबरन ट्रेन की शौचालय के भीतर घुस गया और भीतर से दरवाजा बंद कर दिया. इस बीच रामजीत ने महिला यात्री के साथ मारपीट की और उसके साथ जबरन अप्राकृतिक यौनाचार किया.
बाहर निकलने पर महिला यात्री ने मचाया शोर
दिव्यांग यात्री ने शौचालय से बाहर निकलते ही शोर मचाना शुरू कर दिया और घटना के बारे में बताया. इसके बाद ट्रेन के अन्य यात्रियों ने उसे दबोच लिया और चक्रधरपुर स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही रेल थाने के सुपुर्द कर दिया गया.
झांसी जा रही थी महिला यात्री
महिला यात्री के बारे में बताया गया कि वह भुनवनेश्वर स्टेशन से ट्रेन पर सवार हुई थी और झांसी जा रही थी. उसके साथ उसका 13 साल का एक बेटा भी यात्रा कर रहा था.
घटना के समय कहां थी आरपीएफ
घटना के बाद अब यह चर्चा हो रही है कि आखिर घटना के समय आरपीएफ क्या कर रही थी. वह कहां ड्यूटी कर रही थी. उन्हें कैसे घटना की जानकारी नहीं मिली. अगर ट्रेन के यात्री जागरूक नहीं होते तब आरोपी आसानी से बच सकता था. घटना के बाद पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.