Home » यूपी देवरिया नरसंहार : सीएम पोर्टल पर भी की गई थी शिकायत
यूपी देवरिया नरसंहार : सीएम पोर्टल पर भी की गई थी शिकायत
शोभिता का कहना है कि 2014 में चाचा ज्ञान प्रकाश दुबे को प्रेमचंद यादव की ओर से अगवा कर लिया गया था और उनकी सारी जमीन अपने नाम आरोपियों ने लिखवा लिया था. इसके बाद पापा सत्यप्रकाश ने कोर्ट में केस भी किया था. जमीन के मामले में तहसीलदार, एसडीएम, एसओ सभी की मिलीभगत है. सीएम पोर्टल पर भी कई बार शिकायत की गई, लेकिन किसी तरह की पहल नहीं की गई. उसका कहना है कि पूरी फैमिली को खत्म करने की प्लानिंग थी. एक भाई दूसरे काम से बाहर गया था तो बच गया. छोटा भाई 8 साल का है और वह अस्पताल में सांसे गिन रहा है. मामले में दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कराया गया है.
UP NEWS : देवरिया में एक की हत्या के बदले घर में घुसकर 5 लोगों का नरसंहार करने के मामले में परिवार के लोगों ने इसके पहले जमीन विवाद से संबंधित सीएम पोर्टल पर भी शिकायत की थी. अगर उस शिकायत को गंभीरता से लिया जाता तो शायद आज पांच लोगों की हत्या की नौबत नहीं आती. घटना दो परिवार के बीच की है. एक परिवार में एक ने जान गंवाई है जबकि दूसरे परिवार में 5 की हानि हुई है.
शोभिता की शादी हो चुकी है. वह ससुराल में थी, तभी उसे फोन आया कि पांच लोगों की हत्या कर दी गई है. वह जब पहुंची तब मां, पिता और भाई-बहन की लाशें बिछी हुई थी.