UP NEWS : देवरिया में एक की हत्या के बदले घर में घुसकर 5 लोगों का नरसंहार करने के मामले में परिवार के लोगों ने इसके पहले जमीन विवाद से संबंधित सीएम पोर्टल पर भी शिकायत की थी. अगर उस शिकायत को गंभीरता से लिया जाता तो शायद आज पांच लोगों की हत्या की नौबत नहीं आती. घटना दो परिवार के बीच की है. एक परिवार में एक ने जान गंवाई है जबकि दूसरे परिवार में 5 की हानि हुई है.
