नई दिल्ली : बंगलुरु में 26 विपक्षी दलों की हुई बैठक में UPA का नाम बदकर INDIA (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसीव एलायंस) रख दिया गया है. अब इसी नाम से विपक्षी गठबंधन काम करेगा. बैठक के बाद ममता बनर्जी के पार्टी के सांसद ने ट्वीट कर लिखा चक दे इंडिया. ठीक इसी तरह से उद्धव ठाकरे ने ट्वीर कर कहा कि इस बार 2024 में इंडिया और टीएम एनडीए चक दे इंडिया.
विपक्षी गठबंधन का नाम INDIA रखने के पीछे राहुल गांधी का ही आइडिया था. यूपीए गठबंधन का नाम बदलने से सबकुछ नया-नया लगने लगा है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से ही यह नाम आया है. पहले से ही इसकी कल्पना की गयी थी. आज उस कल्पना को मूर्त रूप देने का काम किया गया है.
नाम के बाद गठबंधन में आयी जान
यूपीए को नया नाम दिये जाने के बाद अब गठबंधन में जान आ गयी है. सिर्फ इसी बात पर चर्चा हो रही है. लोग अब नाम की ही बात कर रहे हैं. इंडिया नाम ही पूरी कहानी बयान कर रहा है. अब चुनाव में इंडिया और एनडीए के बीच मुकाबला होगा.
अब महाराष्ट्र में होगी अगली बैठक
विपक्षी दलों की अगली बैठक अब महाराष्ट्र में होने वाली है. पहली बैठक जून में पटना में हुई थी. तब ही इस बात पर चर्चा की गयी थी विपक्षी दल कहना ठीक नहीं है. इसे नाम दिया जाना चाहिये.