जमशेदपुर : सिदगोड़ा के बागुनहातु में होली पर शुक्रवार की रात बवाल बढ़ने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और कुछ लोगों को उठाकर अपने साथ लेकर गई थी. इसके बाद बस्ती के लोग थाने पर पहुंच गए और पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए थाने पर हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा शांत नहीं होता देख पुलिस की ओर से लाठी चार्ज कर दिया गया. इसके बाद मामला और बिगड़ गया. किसी तरह से मामला देर रात शांत तो हो गया, लेकिन बस्ती के लोग अब भी पुलिसिया रवैये से रोष में हैं.
मामूली बात पर बढ़ा विवाद
बस्ती के लोगों का कहना है कि बागुनहातु में छोटी सी बात को लेकर पुलिस की ओर से एकतरफ कार्रवाई की गई है. लोग आपस में होली खेल रहे थे. इस बीच दो पक्ष के लोगों के बीच कहा-सुनी हुई थी. मामला सलट भी लिया गया था, लेकिन पुलिस की कार्रवाई से लोग भड़क गए. मामले में पुलिस दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजती है या सुलह कराया जाएगा. लोग इसकी प्रतीक्षा में हैं. पहले मामला कुछ और था लेकिन अब मामला कुछ और हो गया है.