नयी दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में सालों से बने हनुमान मंदिर की रेलिंग तोड़े जाने को लेकर गुरुवार की दोपहर स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का जोरदार विरोध किया. इस बीच लोगों ने भारी हंगामा किया और जय श्री राम के नारे भी लगाये. पुलिसिया कार्रवाई के बाद माहौल बिगड़ता देख यहां पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. साथ ही मजिस्ट्रेट की भी नियुक्ति कर दी गयी है.
मंदिर की रेलिंग तोड़े जाने की जानकारी मिलते ही हिन्दू संगठन के लोग बड़ी संख्या में मंडावली पहुंच गये थे और पुलिस प्रशासन का भारी विरोध किया. मौके पर महिलायें भी पहुंच गयी थी. लोगों का विरोध होता देख पुलिस बल ने अपनी कार्रवाई को आगे बढ़ाने की बजाये चुप्पी साध ली है.
क्षेत्र में तनाव का माहौल
हनुमान मंदिर की रेलिंग तोड़े जाने के बाद से इलाके में पूरी तरह से तनाव कायम हो गया है. हालाकि स्थिति अब नियंत्रण में है. लोगों की ओर से बवाल किये जाने की जानकारी पाकर डीसीपी अमृता गुगुलोथ घटनास्थल पर पहुंची औकर लोगों को समझाने का काम किया.
मंदिर नहीं तोड़ेगा जिला प्रशासन
इस बीच डीसीपी अमृता ने लोगों से साफ कहा कि यहां पर मंदिर तोड़े जाने की योजना नहीं है बल्कि रेलिंग को ही तोड़ने का काम किया जायगा. उन्होंने लोगों से कहा कि मंदिर में अवैध रूप से रेलिंग लगाये जाने की जानकारी पीडब्ल्यूडी की ओर से मिली थी. इसके बाद ही इस तरह की योजना बनायी गयी है. वहीं लोगों का कहना था कि बिना सूचना के ही इस तरह की कार्रवाई करना कहीं से भी जायज नहीं है.