BIHAR NEWS : भागलपुर में दूध पहुंचाने के लिए घर से निकली शोभा देवी के लापता होने और तीन दिनों के बाद उसका शव दूसरे टोला में बरामद होने के बाद रविवार को लोगों ने बवाल किया. आक्रोशित लोगों ने पुलिस वैन को भी फूंक दिया. घटना के बाद माहौल बिगड़ गया था, लेकिन भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दिए जाने के कारण अब सबकुछ नियंत्रण में है.
महिला के बारे में बताया जा रहा है कि वह नवगछिया जिले के रंगरा गांव की रहनेवाली थी. घटना के दिन वह दक्षिणटोला में दूध पहुंचाने के लिए गई हुई थी. इसके बाद वह लौटकर नहीं आई. घटना के बाद परिवार के लोगों ने थाने में भी सनहा दर्ज कराया था.
उग्र भीड़ ने पत्रकारों को भी नहीं छोड़ा
घटना के बाद उग्र भीड़ की जानकारी पाकर जब पत्रकार समाचार संकलन के लिए मौक पर पहुंचे तब लोगों ने पत्रकारों को भी नहीं छोड़ा. उनके साथ भी मारपीट की गई. इस दौरान पुलिस वैन के अलावा अन्य कई वाहनों को भी फूंक दिया गया.
फायरिंग करने तक की आ गई थी नौबत
बताया जा रहा है कि घटना के समय जब पुलिस बल मौके पर पहुंची थी तब पुलिस के लिए फायरिंग करने तक की नौबत आन पड़ी थी. हालाकि समाचार लिखे जाने तक फायरिंग करने जैसी घटना की पुष्टी नहीं हो सकी है. घटना के बाद से रंगरा का माहौल बिगड़ा हुआ है लेकिन फिलहाल नियंत्रण में है.