Home » UTTAR PRADESH : पहाड़ा याद नहीं करने पर टीचर ने छात्र को एक घंटे तक पिटवाया
UTTAR PRADESH : पहाड़ा याद नहीं करने पर टीचर ने छात्र को एक घंटे तक पिटवाया
रोंगटे खड़ी कर देनेवाला वायरल वीडियो को देख आम लोग सिहर जा रहे हैं, लेकिन टीचर को मासूम बच्चे पर दया तक नहीं आयी. बच्चे को अपने ठीक सामने खड़ा कर दिया और बारी-बारी से बच्चों से कहा कि उसे बारी-बारी से थप्पड़ लगाए. इसमें बच्चों का क्या कसूर है. जैसा टीचर जी ने आदेश किया वैसा ही स्कूल में बच्चों ने किया. घटना गुरुवार की है, लेकिन इसका वायरल वीडियो शनिवार को सामने आया है. इसके बाद पूरा प्रशासनिक अमला इसको लेकर गंभीर हो गया है. सबसे पहले खानापूर्ति के रूप में स्कूल प्रबंधक (टीचर) पर मामला दर्ज करवा दिया गया है. समाचार लिखे जाने तक टीचर को न तो गिरफ्तार किया गया है और न ही उसे जेल भेजा गया है. पुलिस यह कह रही है कि जांच चल रही है. यह मामला पूरी तरह से राजनीतिक रूप लेने लगा है.
उत्तर प्रदेश : पहाड़ा याद नहीं करने पर क्या कोई टीचर उस छात्र को पूरे क्लास के छात्रों से पिटवाएगी. सुनने को आश्चर्यजनक घटना लगती है, लेकिन यह सच्चाई है. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर खुब्बापुर गांव के एक प्राइवेट स्कूल से इस तरह की घटना सामने आयी है. इसका वीडियो भी वायरल हुआ है. इसके बाद आरोपी टीचर तृत्या त्यागी के खिलाफ मंसूरपुर थाने में मामला दर्ज कराया गया है.
छात्र जब पहाड़ा नहीं सुना पाया था. तब टीचर ने उसे क्लास रूम के सभी बच्चों से एक-एक थप्पड़ लगवाया. इस बीच मासूम रोता-बिलखता रहा, लेकिन टीचर को दया तक नहीं आयी. उपर से वह बच्चों को और भड़काती रही.