Home » UTTAR PRADES : आखिर महिला सिपाही के साथ क्या हुआ था कि घर पर बैठी अदालत
UTTAR PRADES : आखिर महिला सिपाही के साथ क्या हुआ था कि घर पर बैठी अदालत
अयोध्या स्टेशन पर मिली रेल पुलिस को सूचना ट्रेन जब सुबह के 3 बजे अयोध्या स्टेशन पर पहुंची तब इसकी जानकारी पुलिस को मिली थी. इसके बाद पुलिस ने उसे ईलाज के लिए लखनऊ के जीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया. आज छह दिनों के बाद महिला को होश तो आ गया है, लेकिन वह कुछ भी बोल पाने की हालत में नहीं है. उसका चेहरा बुर तरह से कुचला हुआ है. आखिर उसके साथ ट्रेन में घटना के दिन कहीं दुष्कर्म तो नहीं हुआ था. इसकी अभी तक पुष्टी नहीं हो पाई है. सोशल मीडिया पर खबर चलने के बाद ईलाहाबाद हाई कोर्ट की ओर से संज्ञान लिया गया. टीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर ने रविवार को अपने घर पर अदालत बुलायी और मामले में पीआइएल कराई. देर रात हुई सुनवाई में राज्य सरकार और रेलवे को नोटिस जारी किया गया है. साथ ही पूछा गया है कि अबतक क्या एक्शन लिया गया है.
उत्तर प्रदेश : प्रयागराज के भदरी सोरांव गांव की रहनेवासी महिला सिपाही (43) के साथ आखिर 29 अगस्त को प्रयागराज-मनकापुर सरयू एक्सप्रेस में क्या हुआ था कि रविवार की रात जज साहेब को घर पर अदालत लगानी पड़ी. घटना के दिन सिपाही को खून से लथपथ हालत में ट्रेन के सीट के नीचे से बरामद किया गया था. घटना के 6 दिन बीच गए हैं, लेकिन पुलिसिया कार्रवाई अबतक सिफर ही है.
महिला सिपाही 29 अगस्त की शाम 6.45 बजे फाफामऊ स्टेशन से हनुमानगढ़ी स्टेशन के लिए सवार हुई थी. वहां पर मेला में उसकी ड्यूटी लगी थी. रात के एक बजे ट्रेन मनकापुर स्टेशन पर पहुंच गई थी.