Home » Uttarkashi Tunnel Accident : उत्तरकाशी के सुरंग में फंसे मजदूरों को राउरकेला स्टील प्लांट में बने पाइप से बचाया जायेगा, वायुसेना के विमान से भेजा गया पाइप
Uttarkashi Tunnel Accident : उत्तरकाशी के सुरंग में फंसे मजदूरों को राउरकेला स्टील प्लांट में बने पाइप से बचाया जायेगा, वायुसेना के विमान से भेजा गया पाइप
IJ DESK : उत्तराखंड के उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग का एक हिस्सा ढहने से उसके मलबे में फंसे मजदूरों को बचाने के लिए ओडिशा के स्मार्ट सिटी राउरकेला शहर ने भी सहयोग का हाथ बढ़ाया है. कोरोना काल में जहां राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) ने देश भर में ऑक्सीजन की आपूर्ति कर हजारों लोगों की जान बचाई थी, वहीं एक बार फिर सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए राउरकेला स्टील प्लांट ने बड़े डायमीटर का पाइप उपलब्ध कराया है. यहां से भारतीय वायु सेना के दो विमान से बड़े डायमीटर वाले पाइप भेजवाए गए हैं. राउरकेला स्टील प्लांट द्वारा की जा रही मदद की सभी प्रशंसा कर रहे हैं. (नीचे भी पढ़ें)
बता दें कि दस दिनों से सुरंग में फंसे मजदूरों को अब तक बचाया नहीं जा सका है. इस सुरंग में चक्रधरपुर का श्रमिक महादेव नायक भी फंसा हुआ है. उन्हें ट्यूब के जरिए ऑक्सीजन और खाना दिया जा रहा है. हालांकि बचाव कार्यों के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित विदेशी विशेषज्ञों को तैनात किया गया है. (नीचे भी पढ़ें)
इधर, राउरकेला के लोगों ने उम्मीद जताई है कि बचाव कार्य के लिए राउरकेला से आरएसपी ने जो विशेष पाइप भेजा है उससे फंसे हुए मजदूरों को बाहर निकालने में बड़ी मदद मिलेगी.