चाईबासा : चक्रधरपुर के रेलवे कॉलोनियों में भी टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है। यहाँ कोरोना जांच से लेकर लोगों को कोरोना से बचने के लिए प्रेरित करने का भी काम भी चल रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को चक्रधरपुर रेलवे आर ई कोलोनी के वार्ड संख्या 13 में न्यू ग्रीन क्लब माँ काली मंदिर के प्रांगन में टीकाकरण शिविर लगाया गया। शिविर में 18 से 45 वर्ष के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कोरोनारोधी टीका लगवाकर खुद को कोरना जैसी जानलेवा बीमारी से सुरक्षित करने का काम किया। शिविर में कुल 200 लोगों ने स्वेच्छा से टीका लगवाया। टीका लगवाने को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा गया। कोरोना के नियमों का पालन करते हुए सभी ने बारी-बारी से कोरोनारोधी टीका लगवाया। अनुमंडल प्रशासन के द्वारा इस शिविर के आयोजन को लेकर पूर्व वार्ड पार्षद
रानी मल, राजू मॉल और न्यू ग्रीन क्लब के सदस्यों को जिम्मेदारी मिली थी। सभी शिविर में मौजूद रहे और लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक भी किया। यही नहीं जिन्हें कोरोना होने का अंदेशा था उनकी कोरोना जांच भी की गई। शिविर में आर ई कॉलोनी, ड्राइवर बारीक, ईस्ट कॉलोनी, डिस्ट्रिक् स्टोर सहित अन्य रेल क्षेत्रों से रेलकर्मी और उनके परिजन पहुंचे और शिविर का लाभ उठाया। शिविर के सफल आयोजन को लेकर एसडीओ अभिजित सिन्हा और चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उराँव ने आयोजकों का हौसला बढाया।