Jamshedpur : करनडीह स्थित संत पीटर इंग्लिश स्कूल में गुरुवार को 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए टीकाकरण की शुरुआत की गई है। गुरुवार को पहले दिन करीब 200 छात्र-छात्राओं को टीका लगाई। टीकाकरण में बच्चे बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं और टीका लगवा रहे हैं। पूर्वी सिंहभूम जिले में 15 से 18 वर्ष के बच्चों को हंड्रेड परसेंट टीका लगाने का लक्ष्य जिला प्रशासन ने रखा है। इसी के मद्देनजर अब ग्रामीण क्षेत्र के स्कुलो और पंचायत भवन में टीकाकरण की शुरुवात की है। इधर, स्कूल की प्राचार्या कल्पना विश्वास ने कहा कि हमारे स्कूल में 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं को टीका लगाया जा है। टीका लगने से बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जायेगी और स्कुल खुलने पर इस महामारी से वे सुरक्षित रह सकेंगे।