सरायकेला- खरसावां : जिला के ईचागढ़ प्रखंड के पिलीद, सोर्डो आदि गांवों में रविवार को कोविड 19 का वेक्सिनेशन कैम्प का आयोजन किया गया । वैक्शिनेशन कैम्प मे द्वितीय डोज और 45 बर्ष से ऊपर के लोगों को वैक्शिन दिया गया । वैक्शिन देने के बाद लोगों को चिकित्सक के देखरेख मे आधा घंटे तक बैठाकर रखा गया । ग्रामीण क्षेत्र मे वैक्शिन के प्रति लोगों का रूझान काफी कम रहा । वैक्शिन के प्रति तरह तरह के अफवाह के बीच भी लोगों ने वैक्शिन लिया ,मगर वैक्शिन लेने वालों की संख्या कैम्प मे बहुत कम देखा गया । वहीं वैक्शिन लेने के बाद ग्रामीण
गणपति महतो ने बताया की दुसरा डोज लिए और मुझे बहुत अच्छा लग रहा है । वहीं बीडीओ सत्येन्द्र महतो और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा० हरेन्द्र सिंह मुण्डा वैक्शिनेशन कैम्पों का दौरा कर जायजा लिया । पदाधिकारियों ने लोगों से भी मिले और टीका लेने वालों से कुशल छेम जाना । बीडीओ सत्येन्द्र महतो ने बताया की वैक्शिनेशन कैम्प का जायजा लिया गया । कैम्प मे 45 बर्ष से ऊपर के लोगों को टीका दिया जा रहा है और दुसरा डोज भी दिया जा रहा है। लोग टीका के प्रति काफी उत्साहित है । उन्होंने कहा की सभी टीका लगाएं साथ ही शारिरिक दूरी का पालन करते हूए मास्क का उपयोग करें तभी कोरोना को हरा सकते हैं ।