चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम में वैक्सीन की नयी खेप आ चुकी है। वैक्सीन आते ही फिर से जिले के टीकाकरण केन्द्रों में वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो गया है। कुछ दिनों से जिले में वैक्सीन की कमी के कारण कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान ठप्प पड़ गया था। लोग काफी परेशान थे, लेकिन अब वैक्सीन आने के बाद फिर से टीका लगाए जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है। हालाँकि इस बार की खेप में सिर्फ कोवैक्सीन का टीका ही उपलब्ध हो पाया है। उन लोगों की परेशानी बढ़
गयी है जिन लोगों ने पहले डोज के तौर पर कोविशिल्ड टीका लिया था। ऐसे लोगों का अब इंतजार बढ़ गया है जिन्हें दूसरे डोज के तौर पर कोविशिल्ड लेना है। कोविशिल्ड ले चुके लोगों को तय समय पर दूसरा डोज ले लेना है इसलिए लोग कोविशिल्ड के इंतजार में परेशान हो रहे हैं। इधर कुछ समय के अंतराल के बाद दोबारा शुरू हुए टीकाकरण अभियान के कारण जिले के तमाम सरकारी टीकाकरण केन्द्रों में लोगों की भीड़ सी लगी है, लोग किसी भी हालत में मौका गंवाना नहीं चाहते और हर परिस्थिति में टीका लगवाने के लिए लाइन में खड़े नजर आ रहे हैं।