रेल खबर।
देश की नामी गिरामी कंपनी टाटा स्टील का नाम एक बार फिर रेलवे से जुड़ने जा रहा है। टाटा स्टील कंपनी को स्वदेशी सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के लिए कोच और सीटों का निर्माण करेगी। इसको लेकर भारतीय रेलवे के साथ टाटा स्टील का करार हुआ हैं। मालूम हो कि रेलवे ने अगले दो सालो में करीब 200 वंदे भारत एक्सप्रेस को पटरी पर लाने का टार्गेट रखा है। उसी के तहत टाटा स्टील के साथ रेलवे ने यह करार किया है।
भारतीय रेलवे ने टाटा स्टील को वंदे भारत एक्सप्रेस में फर्स्ट एसी से लेकर थ्री –टियर कोच तक की सीटें बनाने का ठेका दिया हैं। ट्रेन के लिए एलएचबी कोच बनाने का ठेका भी कंपनी को दिया गया हैं। इसके अलावे ट्रेनों के पैनल,विंडो और रेलवे के स्ट्रक्चर तैयार करने को कहा गया हैं। योजना के तहत करीब 145 करोड़ रुपए का टेंडर फिलहाल भारतीय रेलवे ने वंदे भारत के रैकों के पार्ट्स के निर्माण के लिए टाटा स्टील को दिया है। यह काम 12 महीने में पूरा किया जाना है। इस कंपनी को वंदे भारत एक्सप्रेस की 22 ट्रेनों के लिए सीटें मुहैया कराने का भी ऑडर मिला है। टाटा स्टील के कंपोजिट डिवीजन ने वंदे भारत एक्सप्रेस की सीटिंग सिस्टम के लिए 145 करोड़ रुपये का बल्क ऑर्डर प्राप्त करने के बाद इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया, जिसमें प्रत्येक ट्रेन सेट में 16 कोचों के साथ 22 ट्रेन सेटों के लिए पूर्ण सीटिंग सिस्टम की आपूर्ति शामिल है। इस संबंध में टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (टेक्नोलॉजी एंड न्यू मैटेरियल्स बिजनेस) देबाशीष भट्टाचार्य ने बताया है कि इस ट्रेन की सीटें विशेष रूप से डिजाइन की गई हैं, जो 180 डिग्री तक घूम सकती हैं।