जमशेदपुर : डीसी ऑफिस में किसी काम के लिए जाने वाले लोग अब कैंपस में अपनी गाड़ियों को पार्क नहीं कर सकेंगे। उन्हें जुबली पार्क के पार्किंग में गाड़ियों को पार्क करना होगा। इसके साथ ही डीसी कार्यालय परिसर में और उसके बाहर नो पार्किंग जोन का बोर्ड लगाया जाएगा। यह निर्देश डीसी सूरज कुमार ने मंगलवार को जिला सभागार में हुई समीक्षा बैठक में दिया। पुराना कोर्ट के बाहर सिर्फ पदाधिकारी और कर्मचारी ही अपनी वाहनों को पार्क करेंगे। अगर बाहरी कोई गाड़ियों को पार्क करते पकड़ा जाता है तो उनसे जुर्माना वसूलने को कहा गया है। डीसी की अध्यक्षता में हुई बैठक में नगर निकाय में चल रही योजनाओं, नक्शा पारित करने, नगर निकाय का आय-व्यय, साफ-सफाई आदि को लेकर बैठक की गई।
सड़क को कब्जाकर शहर में नहीं लगेगा ठेला व सब्जी की दुकान
डीसी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि शहर में सड़क को कब्जा करके किसी को भी ठेला लगाने या सब्जी की दुकान लगाने नहीं दिया जाएगा। ऐसे में अगर सड़क पर कब्जा होता है तो उसे मुक्त कराने का भी काम कराया जाएगा। नगर निकाय के प दाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि निर्माण कार्य छोटा हो या बड़ा नक्शा पारित कराना जरूरी है। अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। नक्शा विचलन करके काम कराने वालों पर भी सख्ती बरतने का निर्देश दिया। पहले नोटिस देने का काम किया जाएगा। उसके बाद तोड़ने संबंधी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही इसका दंड भी वसूल किया जाएगा। सभी नगर निकाय पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं को क्रियान्वित करें। पीएम स्वनिधि योजना के शत प्रतिशत क्रियान्वयन के लिए संबंधित बैंकों से समन्वय स्थापित कर एक सप्ताह के भीतर यथोचित कार्रवाई करने, साफ-सफाई की व्यवस्था सुदृढ़ रखने, मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के लाभुकों की इंट्री(ऑल बोर्ड), नई योजनाओं का टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ करने तथा पूर्ण हुए योजनाओं को बंद करने, एस.एच.जी का लिंकेज, व शहरी श्रमिक योजना के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन करते हुए संपादित करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार, मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय, सिटी मैनेजर निर्मल कुमार, सोनल सिंह चौहान, राजेन्द्र कुमार तथा अन्य एवं तीनों नगर निकाय के ए.ई व जे.ई उपस्थित रहे थे।