रांची : राजधानी के एक निजी होटल सभागार में विश्व हिंदू परिषद की ओर से एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित की गई. विश्व हिंदू परिषद अंतरराष्ट्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा कि वर्तमान समय में सनातनी हिंदू संस्कृति पर विभिन्न माध्यमों से हो रहे आंतरिक प्रहार के विषय बिंदुओं को रखा. विश्व हिंदू परिषद के माध्यम से हो रहे इन प्रहारों को किस प्रकार रोका जाए इस विषय पर कार्य करने की बात कही.
वक्फ बोर्ड संशोधन को सराहा
अंतरराष्ट्रीय संगठन महामंत्री ने कहा कि हिंदू मंदिरों पर सरकारी नियंत्रण से मुक्ति के विषय पर विश्व हिंदू परिषद पूरे देश भर में जागरण के माध्यम से कार्य करने जा रही है. एक प्रारूप के माध्यम से विश्व हिंदू परिषद राजनीतिक पार्टियों से इस विषय पर मिलेगा. साथ ही हिंदू जनसंख्या में संतुलन के कारक जैसे मिशनरी के द्वारा किए जाने वाला हिंदुओं का मत्तांतरण, मुसलमान के द्वारा लव जिहाद, बांग्लादेशी और म्यांमार से घुसपैठ आदि विषयों पर भी विश्व हिंदू परिषद कार्य करेगी. वही वक्फ बोर्ड संशोधन संसद में पारित होने पर अभिनंदन का विषय बताया.