जमशेदपुर।
राजेन्द्रनगर – दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के क्रम में एक यात्री नीचे गिर गया. घटना शुक्रवार सुबह राउरकेला स्टेशन की है. आरपीएफ के इस कार्य की प्रशंसा हो रही है. दरअसल, ट्रेन नंबर- 13288 डाउन (पीएनबीई-दुर्ग) एक्सप्रेस लगभग 11.25 बजे राउरकेला रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर पहुंची. उक्त ट्रेन राउरकेला स्टेशन से करीब 11.34 बजे रवाना हुई तो 40 वर्ष यात्री उसमें चढ़ने की कोशिश कर रहा था, जिस दौरान वह नीचे गिर गया और प्लेटफॉर्म और चलती ट्रेन के बीच में फंस गया. इस घटना को देखते हुए आरपीएफ/पोस्ट/आरओयू के ड्यूटी एएसआई-यू सिंह और डीएन राय एएसआई/सीआईबी/सीकेपी, जो उक्त ट्रेन को सुरक्षित रूप से पार करने के लिए प्लेटफॉर्म पर मौजूद थे. हरकत में आ गए और तुरंत उक्त यात्री को वहां से खींच लिया. एसे में यात्री को हादसे का शिकार होने से बचा लिया गया. तत्पश्चात ड्यूटी ट्रेन गार्ड द्वारा उक्त ट्रेन को देखने के बाद रोक दिया गया.
इस घटना से उक्त यात्री सहम गया और कुछ भी नहीं कह पाया. उक्त ट्रेन बहुत ही कम समय में चल दी तो उक्त यात्री उसी ट्रेन में सवार हो गया इसलिए, उक्त पीड़ित यात्री का विवरण प्राप्त नहीं किया जा सका. हालांकि, उक्त घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.