जमशेदपुर :भाजपा से जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो की साख आज पार्टी में शामिल होने के 10 सालों के बाद भी बरकरार है. उनकी साख ही है जिसको ध्यान में रखते हुए उन्हें लोकसभा का तीसरी बार भी पार्टी की ओर से टिकट दिया गया है. गीता कोड़ा भी सिंहभूम कि लिए मजबूत कड़ी है. हालाकि लोग इस बात की चर्चा कर रहे थे कि कहीं विद्युत वरण महतो की झामुमो में तो वापसी नहीं कर रहे हैं.
भाजपा की ओर से जमशेदपुर का टिकट दिए जाने के बाद अब झामुमो की ओर से भी उसी तरह का प्रत्याशी देने की योजना बनाई जा रही है. इस मामले में आस्तिक महतो का नाम पहले से ही चर्चा में है. हो सकता है अंतिम समय में उनका टिकट भी कट जाए.
सिंहभूम से गीता कोड़ा को टक्कर देना आसान नहीं
झामुमो या कांग्रेस की बात करें तो सिंहभूम सीट से गीता कोड़ा को टक्कर देना आसान नहीं होगा. लोगों का कहना है कि उनकी पहले से ही सिंहभूम में पैठ बनी हुई है. बाकी जो थोड़ी बहुत कसर थी उसे भाजपा का सिंबल ही पूर कर देगा.