जमशेदपुर।
ओडिशा के रायरंगपुर स्टेशन पर विजिलेंस के छापेमारी में वहां स्टेशन मास्टर की कुर्सी पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बैठा मिला.
इतना ही नहीं विजलेंस टीम को स्टेशन बुकिंग काउंटर में जितने के टिकट बिके मिले, उससे कम काउंटर में रुपये मिले.
टीम ने इस बारे में दक्षिण पूर्व जोन मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में स्टेशन मास्टर के साथ चतुर्थ श्रेणी
कर्मचारी पर कार्रवाई तय मानी जा रही है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रायरंगपुर स्टेशन पर उतर कर ही अपने गांव उपरबेड़ा जाती है.
जानकारी के मुताबिक की दो सदस्यीय टीम ने गुरुवार दोपहर यहां धमक दी थी.
इस कार्रवाई से टाटानगर स्टेशन में भी हड़कंप मचा हुआ है.
विजिलेंस की जांच व दो बुक टिकट बरामदगी के साथ रुपये कम मिलने की सूचना नगर के साथ चक्रधरपुर मंडल की अन्य स्टेशनों तक पहुंच गई.
इससे कर्मियों में हड़कंप मच गया. विजिलेंस की एक टीम टाटानगर स्टेशन स्थित आरक्षण केंद्र भी गई थी, लेकिन की किसी ने पुष्टि नहीं की.
दंग रह गई टीम
टीम जब रायरंगपुर स्टेशन पहुंची तो वहां का नजारा देखकर हैरान रह गई.
स्टेशन मास्टर दफ्तर से गायब थे, जबकि उनकी कुर्सी पर यहां कार्यरत चतुर्थश्रेणी कर्मचारी बैठा हुआ था.
टीम ने जैसे ही काउंटर की तलाशी ली तो वहां पांच हजार रुपये कम मिले.
इसके साथ ही दो बुक टिकट भी मिला. टीम को देखते ही चतुर्थश्रेणी कर्मचारी भागने लगा,
हालांकि उसे पकड़ लिया गया. हालांकि पूछताछ के लिए उसे पकड़ लिया गया.
गुप्त सूचना पर कार्रवाई:
जानकारी के अनुसार विजिलेंस टीम को रायरंगपुर स्टेशन पर तत्काल टिकट की कालाबाजारी की गुप्त सूचना पहले मिली थी.
इससे हावड़ा से टीम के एक सदस्य टाटानगर आए. टीम सड़क मार्ग से रायरंगपुर स्टेशन जाकर काउंटर में इ तत्काल बुकिंग के समय
के बाद जांच करने लगी.