जमशेदपुर: शहीद स्मारक समिति, झारखंड जनतांत्रिक महासभा और एसयूसीआई के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को साकची के बिरसा चौक पर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने बिना शर्त कृषि कानून को रद्द करने, खेत के फसल को कॉरपोरेट के हवाले नहीं करने, 10-12 रुपये किलो किसानों को धान बेचने के लिए मजबूर नहीं करने, दिल्ली के किसानों पर जुल्म बंद करने आदि की मांग की गई। किसानों के समर्थन में सभी लोग हाथों में बैनर लिए हुए थे और केंद्र सरकार के खिलाफ तीखे नारे भी लगा रहे थे।