सरायकेला : आत्मा परियोजना के सहायक निदेशक विजय कुमार सिंह ने आत्मा परियोजना के निदेशक का प्रभार ग्रहण किया है. विभाग के निर्देशानुसार उन्होंने निवर्तमान आत्मा परियोजना के निदेशक संजय कुमार सिंह से प्रभार लिया. संजय कुमार सिंह अब रिटायर्ड हो चुके हैं. सोमवार को आत्मा परियोजना कार्यालय के सभागार में प्रभार लेने के पश्चात विजय कुमार सिंह की सभी कार्यालय के कर्मचारियों ने स्वागत किया.
किसानों को बढ़ावा दिया जाएगा
विजय कुमार सिंह ने कहा कि बेहतर समन्वय स्थापित कर कृषि और किसानों से जुड़े विभिन्न योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए कार्य करें. उन्होंने कहा कि जिले में किसानों को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार एवं राज्य सरकार की कई योजनाएं संचालित होती है. योजनाओं में शत-प्रतिशत कार्य किया जाएगा. अधिक से अधिक किसानों को लाभ पहुंचाया जाएगा. नए किसानों को कृषि के क्षेत्र में मोटिवेट किया जाएगा. वैसे किसान जो कृषि छोड़कर अन्य क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं उन्हें भी पुनः कृषि के क्षेत्र से जोड़ने के लिए प्रयास किया जाएगा.